Home मध्यप्रदेश Workshop on ‘Domains of Learning’ at Navnidhi Hasomal School | नवनिध हासोमल...

Workshop on ‘Domains of Learning’ at Navnidhi Hasomal School | नवनिध हासोमल स्कूल में ‘डोमेंस ऑफ़ लर्निंग’ पर कार्यशाला: छात्रों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं- कीर्ति तोलानी – Bhopal News

14
0

[ad_1]

संत हिरदाराम नगर स्थित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में ‘डोमेंस ऑफ़ लर्निंग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिध स्कूल, मिठी गोबिंदराम स्कूल एवं चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पार्टिसिपेट किया। कार्यशाला

.

इस मौके पर प्रमुख वक्ता कीर्ति तोलानी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-कीर्ति तोलानी।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-कीर्ति तोलानी।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ भारती, माँ सरस्वती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर कीर्ति तोलानी ने बताया कि सक्रिय शिक्षण सीखने की एक विधि है जिसमें विद्यार्थी सक्रिय रूप से अपनी सभी ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके अनुभवात्मक रूप से सीखने की प्रक्रिया में शामिल होते हैं।

कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषय के अनुसार पाठ योजना बनाकर मंच पर सभी के समक्ष प्रस्तुत की।

कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषय के अनुसार पाठ योजना बनाकर मंच पर सभी के समक्ष प्रस्तुत की।

सत्र में कीर्ति तोलानी ने सभी शिक्षकों को अपनी पाठ योजना में अधिगम के उद्देश्य, रोचक गतिविधियाँ, आधुनिक तकनीक का प्रयोग, अनुभव से सीखना,परिणाम एवं मूल्यांकन आदि प्रमुख बिंदुओं का समावेश करके कक्षा में प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने शिक्षण में दृश्य -श्रव्य साधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करके विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति को बढ़ाएँ।

कार्यशाला में शिक्षण के तीन प्रमुख आयाम - ज्ञानार्जन, कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यशाला में शिक्षण के तीन प्रमुख आयाम – ज्ञानार्जन, कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने मधुबन एजुकेशनल बुक्स के मैनेजर बृजेश व कीर्ति तोलानी का शाॅल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका लता मनवानी ने किया।

सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने मधुबन एजुकेशनल बुक्स के मैनेजर बृजेश व कीर्ति तोलानी का एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने मधुबन एजुकेशनल बुक्स के मैनेजर बृजेश व कीर्ति तोलानी का एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

इस कार्यशाला में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, मधुबन एजुकेशनल बुक्स की एसोसिएट रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर कीर्ति तोलानी, एरिया मैनेजर बृजेश, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानी, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, कोआर्डिनेटर एवं तीनों विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here