Home मध्यप्रदेश The young man committed suicide by jumping in front of a train...

The young man committed suicide by jumping in front of a train | ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने किया सुसाइड: जेब से मिली चिट्‌ठी, लेनदेन की बात लिखी – Ratlam News

36
0

[ad_1]

रतलाम में ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना से आधा किमी दूर युवक की स्कूटी मिली है। पुलिस को मृतक की जेब से एक लेटर भी मिला है। जिसमें लेनदेन की बात लिखी है।

.

मृतक का नाम प्रियेश (24) पिता संजय छाजेड़ निवासी रुद्राक्ष कॉलोनी रत्नेश्वर रोड रतलाम है। शनिवार दोपहर में प्रियेश डोसीगांव रेलवे फाटक पर पहुंचा। यहां पर अपनी स्कूटी खड़ी कर पैदल पटरियों के सहारे नामली की तरफ निकला। रेलवे फाटक व अमलेटा के बीच रेलवे अंडर ब्रिज के पास वह पहुंचा। रतलाम से मंदसौर की तरफ जा रही उज्जैन-चित्तौड़गढ़ ट्रेन के सामने अचानक कूद गया। इससे वह कट गया। उसकी मौत हो गई। घटना क्षेत्र पुलिस थाना औद्योगिक का होने पर पुलिस व जीआरपी भी मौके पर पहुंची। शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पीएम कर शाम को शव परिजनों को सौंपा।

मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लेनदेन व कर्ज होने की बात लिखी है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

मंडी में करता था काम

मृतक कृषि उपज मंडी में अपने मामा देवेंद्र बाफना की जय गुरु ट्रेडर्स पर काम करता था। घर में माता-पिता व छोटा भाई है। थाने के एएसआई अशोक दीक्षित ने बताया एक चिट्‌ठी मिली है। लेनदेन की बात लिखी है। जांच कर रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here