Home मध्यप्रदेश Students got into a fight over blocking the bike | बाइक अड़ने...

Students got into a fight over blocking the bike | बाइक अड़ने की बात को लेकर स्टूडेंट आपस में उलझे: मारपीट हुई, थक्कामुक्की की; बाहरी लड़को भी बुलाया – Ratlam News

36
0

[ad_1]

गाड़ी अड़ने की बात को लेकर रतलाम के एक बड़े प्राइवेट स्कूल के क्लास 9वीं एवं 10वीं के स्टूडेंट आपस में उलझ लिए। मारपीट और धक्का मुक्की हो गई। एक ग्रुप के स्टूडेंट ने बाहरी लड़को भी बुला लिया। राह चलते कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। स्टूड

.

घटना शास्त्री नगर सिविक सेंटर स्थित नगर निगम के स्वीमिंग पुल के पीछे की है। सभी स्टूडेंट नाबालिग है। 15 दिन पहले एक नए स्टूडेंट ने स्कूल में एडमिशन लिया है। वह बाइक से आता-जाता है। 15 दिन पूर्व बाइक तेज चलाने व अड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ।

शनिवार दोपहर फिर से वहीं स्टूडेंट तेज बाइक चला कर जा रहा था। तब कुछ स्टूडेंट ने उसकी बाइक की चॉबी निकाल ली। तब उसे लगा कि उसे मारेंगे तो वह बाइक छोड़ कर चला गया। कुछ देर में वह वापस जावरा फाटक क्षेत्र के कुछ युवाओं को लेकर आया। फिर मारपीट कर धक्कामुक्की की। यहां तक दोनों ग्रुप के लड़कों ने अपने-अपने दोस्तों को भी बुला लिया। कुछ तो दूर खड़े रहे।

घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर परिजन बच्चों को लेकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। लिखित में शिकायत की। बच्चों के भविष्य को देखते हुए केस दर्ज करने से मना कर दिया।

घटना के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा व पैरेंट्स स्कूल पहुंचे। प्रिंसीपल व स्टाफ से चर्चा की। शनिवार को छुट्‌टी होने के कारण मारपीट करने वाले बच्चों के पैरेंट्स को सोमवार को स्कूल बुलवाया है।

हालांकि पूरी घटना स्कूल से बाहर की है। स्कूल प्रिंसीपल मेघा वैष्णव से संपर्क किया। उन्होंने मार्केट में होने की बात कहते हुए कुछ देर बाद बात करने को कहा।

पीड़ित छात्र के परिवार से पार्षद नासिर कुरेशी ने बताया कि भतीजे के साथ मारपीट की है। बाहरी लड़को भी बुलाया गया। थाने पर लिखित में शिकायत की है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए एफआईआर नहीं कराई है। स्कूल प्रिंसिपल से मिलकर घटनाक्रम बताया है।

थाने पर दी समझाइश

स्टेशन रोड थाने पर देर शाम सभी स्टूडेंट व उनके पैरेंट्स को बुलाया। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने पैरेंट्स को अपने बच्चों पर ध्यान देने की समझाइश दी। स्टूडेंट को भी समझाया कि भविष्य में किसी प्रकार से लड़ाई-झगड़ा ना करे। अगर दोबारा ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि पिछले किसी घटनाक्रम को लेकर छात्र आपस में झगड़े थे। थक्कामुक्की व मारपीट हुई है। दोनों समूह के बच्चों व पैरेंट्स को थाने पर बुलाकर समझाइश दी है।आपस में मिलवाया है। स्कूल टीचर्स को भी समझाइश दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here