Home मध्यप्रदेश Police is running Operation Pavitra against habitual criminals | आदतन अपराधियों के...

Police is running Operation Pavitra against habitual criminals | आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस चला रही ऑपरेशन पवित्र: एक साल में 312 पर कार्रवाई,16 को जेल भेजा गया – Barwani News

30
0

[ad_1]

पुलिस आदतन अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन पवित्र चला रही है। पिछले साल 1 अक्टूबर को ऑपरेशन पवित्र की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद से अपराधों की संख्या लगातार घट रही है। इसके तहत असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने के लिए अधिक से अधिक राशि से

.

अभियान के तहत अब तक 312 लोगों के खिलाफ धारा 122 सीआरपीसी, 141 बीएनएसएस की कार्रवाई की जा चुकी। जिससे 20 लाख 10 हजार रुपए की धनराशि वसूल की जा चुकी है। वहीं, 16 बदमाशों को जेल भेजा जा गया है।

अभियान के तहत बाउंड ओवर अवधि में फिर से अपराध करने पर थाना राजपुर पुलिस ने आदतन अपराधी के खिलाफ धारा 141 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि 19 मई को फरियादी रिंकुबाई राठौर निवासी भागसूर को आरोपी किशोर पिता गोविंद भीलाल निवासी भागसूर द्वारा मकान खाली नहीं करने की बात को लेकर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर धारा 296, 351(3) बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी किशोर भीलाला के खिलाफ पूर्व के अपराध में धारा 107, 116(3) सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा तहसील न्यायालय राजपुर पेश किया था।

जिस पर तहसीलदार राजपुर ने 23 अप्रैल को आवेदक को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 10 हजार रूपये की राशि जमा कर आगामी छह माह के लिए पाबंद किया था।

वहीं, आपरेशन पवित्र के तहत उक्त अनावेदक किशोर भीलाला द्वारा बाउंड ओवर की अवधि में फिर से अपराध करने पर अनावेदक किशोर भीलाला के खिलाफ धारा 141 बीएनएसएस की कार्रवाई कर इस्तगासा माननीय तहसील न्यायालय राजपुर पेश किया। ताकि आमजन, अपराधियों से भय मुक्त रहे। जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि ऑपरेशन पवित्र का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है।

इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिह्नित कर शांति कायम रखने के लिए बाउंड भरवाया जा रहा है। जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज करती है। उक्त बदमाशों को चिह्नित कर फाइनल बाउंड ओवर करवाते हुए सीधे राह चलने की सख्त हिदायत दी जाती है। बाउंड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनसे बाउंड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here