Home मध्यप्रदेश DIG reached Gwalior Police Control Room | ग्वालियर पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचे...

DIG reached Gwalior Police Control Room | ग्वालियर पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचे DIG: शहर के 165 CCTV कैमरे मिले बंद, पुलिस अफसरों ने बारिश बताया कारण – Gwalior News

34
0

[ad_1]

सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से शहर में लगे कैमरों से निगरानी करते पुलिसकर्मी।

ग्वालियर में शनिवार रात को ग्वालियर रेंज के DIG अमित सांघी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम व CCTV कैमरा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान 165 सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए हैं। इसको देखकर डीआईजी सांघी काफी नाराज हुए हैं।

.

उनका कहना है कि शहर के 165 सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। इस पर पुलिस अफसरों का कहना था कि अभी बारिश के कारण कई पॉइंट पर कैमरे बंद हो गए हैं। जिनको जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। यहां बता दें कि शहर में पुलिस की ओर से 579 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

वारदात के बाद नहीं पहले रखेंगे निगरानी CCTV कन्ट्रोल रूम में डीआईजी सांघी ने पुलिस जवानों से कहा कि आप वारदात के बाद अलर्ट होकर CCTV कैमरे खंगालकर आरोपियों को पकड़वाने में सहयोग करते हो, लेकिन मेरा कहना है कि वारदात के बाद ही क्यों। आप लोगों को हर दिन CCTV कैमरों को गंभीर से देखना चाहिए। कहीं वारदात से पहले कोई हलचल नजर आ रही है तो उस पर तत्काल रिस्पोंस देते हुए पुलिस को अलर्ट करना चाहिए। कन्ट्रोल रूम पर आने वाले कॉल को गंभीरता लिया जाए इसके बाद डीआईजी सामान्य कन्ट्रोल रूम पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि कन्ट्रोल रूम पर आने वाले कॉल को किस तरह से अटेंड किया जा रहा है। इस पर उन्होंने स्टाफ से कहा कि कन्ट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति फोन करता है तो मदद के लिए करता है। इसलिए कॉल करने वाले को प्रॉपर रिस्पोंस देना चाहिए। हर शिकायत व सूचना को गंभीरता से लिया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here