Home मध्यप्रदेश Action taken against vehicles disrupting traffic in Narmadapuram | नर्मदापुरम में यातायात...

Action taken against vehicles disrupting traffic in Narmadapuram | नर्मदापुरम में यातायात बिगाड़े वाले वाहनों पर कार्रवाई: सड़क पर खड़ी कारों में लगाया ताला, जुर्माना लेकर छोड़ा – narmadapuram (hoshangabad) News

17
0

[ad_1]

नर्मदापुरम शहर में यातायात बिगाड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। यातायात विभाग ने बाजार में सड़क पर बेकार तरह से खड़े वाहनों के पहिए में ताला लगाया।

.

बाजार की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों की सड़क पर खड़े चार पहिया वाहनों के पहियों में ताला लगाया गया। इसके बाद चलानी कार्रवाई की गई।

यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि बस स्टैंड से सतरास्ता, इंदिरा चौक, हलवाई चौक, अमर चौक से सराफा चौक तक बाजार की सड़कों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान 6 वाहन सड़क पर खड़े मिले। इसके कारण क्षेत्र का यातायात प्रभावित हो रहा था इसलिए वाहनों के पहियों में ताला लगा दिया। बाद में वाहन मालिक और ड्राइवर गाड़ी छुड़ाने पहुंचे। सभी से जुर्माना लिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here