[ad_1]

17 सितंबर को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली की जघन्य हत्या और उसके तीन दिन बाद तक भी हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाने से जिले भर के मीडिया कर्मियों में नाराजगी है। उसी के तहत शुक्रवार (20 सितंबर) को मक्सी नगर के न्यू भारतीय प्र
.
ज्ञापन में मांग की गई है कि सारंगपुर में हुई पत्रकार सलमान अली के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के अभी पत्रकार बंधुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मृतक सलमान अली के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए।
इस अवसर पर मक्सी थाने के एसआई आजाद सिंह चौधरी, एएसआई अभिषेक दीक्षित, आरक्षक राहुल पटेल, राहुल जाट,इमरान खान, जुगल किशोर भावसार,हाफिज शाह,इरशाद शेख,समीर मीर, अनिल खमोरा, राहुल केरवाल, भरत परमार, उदेश यादव, इकबाल खान आदि मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



