Home मध्यप्रदेश More than 10 thousand passengers remained troubled throughout the day | 10...

More than 10 thousand passengers remained troubled throughout the day | 10 हजार से ज्यादा यात्री दिनभर रहे परेशान: 24 घंटे बाद भी दिल्ली-झांसी मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ, वंदे भारत, गतिमान व शताब्दी सहित 15 ट्रेनें रद्द – Gwalior News

16
0

[ad_1]

वृंदावन रोड-अझई स्टेशन के बीच बीती रात कोयले से लोड 26 वैगन पटरी से उतर गए थे। करीब 24 घंटे बीतने के बाद दिल्ली-झांसी मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हाे सका। दिल्ली से आने वाली व ग्वालियर होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को बदले हुए रूट से संचालित

.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में 500 से अधिक यात्रियों ने आरक्षित टिकट निरस्त कराए। रेल प्रशासन का कहना है कि पटरी से उतरे 26 वैगन पटरी से हटा लिए गए हैं। हालांकि ट्रैक पर बिखरे कोयले को हटाने का काम जारी है।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलीं, 500 से ज्यादा यात्रियों ने रद्द कराए टिकट

{ट्रेन नंबर 22182 निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टुंडला-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी होते हुए जबलपुर के लिए संचालित की जाएगी। {ट्रेन नंबर 12122 निज़ामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टुंडला-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी होते हुए जबलपुर के लिए संचालित की गई। {योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस व श्रीमाता वैष्णो देवी धाम कटरा-जबलपुर, जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, टूंडला, गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी होकर संचालित किया गया। {ट्रेन नंबर 22222 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित किया गया। वहीं दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनों को दो से तीन घंटे तक रीशेड्यूल कर संचालित किया गया। जिसके चलते ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्री बैठकर घंटों ट्रेन का इंतजार करते हुए नजर आए।

ये ट्रेनें देरी से स्टेशन पर आईं बदले हुए मार्ग के साथ ट्रेनों का संचालन किए जाने पर दिल्ली की ओर से आने वाली झेलम 4.37 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 3.54 घंटे, पातालकोट 3.19 घंटे, राजधानी 2.30 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची। राहत कार्य तेजी से चल रहा है तीसरी लाइन से संचालन शुरू ^वृंदावन-अझई स्टेशन के पास बीते राेज पटरी से उतरी मालगाड़ी के वैगन को हटा लिया गया है। रेलवे ट्रैक देर रात तक शुरू कर दिया जाएगा, फिलहाल तीसरी लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। -शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here