Home मध्यप्रदेश Indore Weather: Last Year, Rain In Indore In The Month Of September...

Indore Weather: Last Year, Rain In Indore In The Month Of September Broke The Record Of 61 Years, This Time Th – Amar Ujala Hindi News Live

18
0

[ad_1]

शुक्रवार को आसपास में बादल छाए है, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन शहर में झमाझम बारिश का दौर नहीं चला। सितंबर माह सूखा रहने के कारण इंदौर में इस सीजन में अब तक 31 इंच बारिश ही दर्ज हो पाई है।



Indore Weather: Last year, rain in Indore in the month of September broke the record of 61 years, this time th

कम बारिश के कारण पूरे नहीं भर पाए तालाब
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


बारिश का मौसम इस बार इंदौर का कोटा पुरा नहीं कर पाया और अब मानसून भी विदाई की तरफ बढ़ रहा है। अब तक इंदौर में 31 इंच बारिश ही हो पाई है, जबकि औसत 40 इंच बारिश इंदौर में होती है। सितंबर में बंगाल की खाड़ी से चार चक्रवात सक्रिय हुए, लेकिन राजस्थान की तरफ ज्यादा बारिश हुई और मध्य प्रदेश में आकर सिस्टम कमजोर पड़ गए।पिछले साल मानसून में सबसे ज्यादा बारिश सितंबर माह में इंदौर में हुई थी।

Trending Videos

 

16 सितंबर को इंदौर में बारिश ने 61 साल का रिकार्ड तोड़ा था। 24 घंटे में दस इंच बारिश हुई थी। उससे पहले वर्ष 1962 में छह इंच बारिश एक दिन में हुई थी। इस बार इंदौर में 20 सितंबर तक सवा इंच बारिश हुई है। शुक्रवार को आसपास में बादल छाए है, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन शहर में झमाझम बारिश का दौर नहीं चला। सितंबर माह सूखा रहने के कारण इंदौर में इस सीजन में अब तक 31 इंच बारिश ही दर्ज हो पाई है।

 

नहीं भर पाए सभी तालाब

इंदौर में बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाने की वजह से इंदौर के सभी तालाब नहीं भर पाए है। शहर के बड़े हिस्से की प्यास बुझाने वाला यशवंत सागर तालाब जरुर भर गया और इस सीजन में उसके दो गेट इस बार खोले गए, लेकिन इस तालाब का केचमेंट एरिया भी मानपुर और देपालपुर की तरफ है। वहां अच्छी बारिश हुई।इस तालाब से शहर की छह टंकियों में प्रतिदिन 30 एमएलडी पानी भरा जाता है,लेकिन बिलावली, सिरपुर, लिंबोदी जैसे तालाब अभी पूरे नहीं भर पाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here