Home मध्यप्रदेश Bike rider collided with the wrong side of the station in-charge’s personal...

Bike rider collided with the wrong side of the station in-charge’s personal vehicle, TI took him to the hospital in critical condition, death | थाना प्रभारी के वाहन टकराया बाइक सवार: अस्पताल में दम तोड़ा, रॉन्ग साइड से आ रहा था युवक – rajgarh (MP) News

39
0

[ad_1]

नरसिंहगढ़ में भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर चारपुरा गांव के नजदीक थाना प्रभारी के निजी वाहन से एक बाइक सामने से टकरा गई। युवक रॉन्ग साइड से बाइक चलाकर ला रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

.

घटना के समय टीआई के ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने के लिए भरसक कोशिश की और नीचे तक उतार लिया। लेकिन अनियंत्रित बाइक सवार टकराकर गिर गया। जिसे गंभीर हालत में वाहन में ही सवार टीआई ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हेलमेट नहीं होने से युवक को सिर में ज्यादा चोट लग गई थी जिससे उसका काफी खून बह गया।

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को भोपाल की ओर से अपने ड्राइवर के साथ आ रहे थाना प्रभारी के निजी वाहन से चारपुरा गांव के नजदीक रवि पिता रामेश्वर गोस्वामी (23), रॉन्ग साइड से अचानक सामने आ गया। ड्राइवर ने जोरदार तरीके से ब्रेक लगाकर साइड में उतार दी लेकिन फिर भी अनियंत्रित बाइक कार में जा घुसी। कार से टकराकर गिरे युवक को गंभीर हालत में थाना प्रभारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नरसिंहगढ पुलिस ने इस मामले में कार को जब्त कर वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं इस मामले में जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here