छतरपुर।अतिशय क्षेत्र डेरा पहाड़ी पर जैन समाज,छतरपुर ने भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव पर पर्यूषण पर्व के बाद गुरुवार को क्षमावाणी पर्व मनाने के साथ जैन अधिकारियों तथा कर्मचारियों का आत्मीय सम्मान किया गया एवं दस दिवसीय पर्युषण पर्व के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में कलेक्टर पार्थ जायसवाल, एसपी अगम जैन, एडीजे अरविंद जैन तथा एसडीएम अखिल राठौर बतौर खास मेहमान के रूप में उपस्थित रहे।
प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव द्वारा 21 सितंबर को भोपाल में आयोजित विशाल क्षमावाणी पर्व के आमंत्रण पत्र कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने समाजजनों को प्रदान किए।

डा.सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक सम्मान समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथिगणों द्वारा आचार्यश्री के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा कु.आस्था जैन के मधुर मंगलाचरण के साथ हुआ। जैन समाज अध्यक्ष अरूण जैन एवं प्रोफेसर पीके जैन ने अपने उद्बोधन में क्षमावाणी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी से क्षमायाचना की।
डेरापहाड़ी परिसर में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में जैन अधिकारियों और कर्मचारियों का चंदन का तिलक लगाने के बाद मोहक स्मृतिचिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षमावाणी पर्व मनाया गया, जिसमें लोगों ने विगत में हुई जानी अनजानी भूलों के लिए खुले दिल से क्षमापना की।कार्यक्रम में पर्युषण पर्व पर दस उपवास करने वालों के साथ साथ कम उपवास करने वालों एवं संस्कार शिविर में सहभागिता करने वालों का भावभीना सम्मान समाज की ओर से किया गया। दशलक्षण पर हुए विविध कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिता के विजेताओं तथा मंडलों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिजनों कलेक्टर पार्थ जायसवाल, एसपी अगम जैन ,एडीजे अरविंद जैन ,एसडीएम अखिल राठौर का शाल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह से समाज द्वारा आत्मीय सम्मान किया गया।

इसके साथ ही जैन समाज के अनेक शासकीय सेवकों का सम्मान एडीजे अरविंद जैन, समाजसेवी मुकेश ग्रेनाइट तथा समाज के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर वार्ड 16 की पार्षद गीता तिवारी के समाजसेवी पति दिनेश तिवारी का इस क्षेत्र में साफ सफाई में सतत योगदान हेतु सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, पुरुष, महिलाएं, युवाजन तथा बच्चे उपस्थित थे। जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, उपाध्यक्ष अजय फट्टा, रीतेश जैन, महामंत्री स्वदेश जैन, सहमंत्री अजित जैन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, डेरा पहाड़ी मंत्री आरके जैन ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का सरस संचालन श्री वैभव जैन ने किया।



