Home मध्यप्रदेश Police sent the accused who was absconding for 7 years to jail...

Police sent the accused who was absconding for 7 years to jail | पुलिस ने 7 साल से फरार आरोपी को भेजा जेल: पशु क्रूरता, मारपीट, वाहन तोड़फोड़ जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज – Chhatarpur (MP) News

18
0

[ad_1]

किशनगढ़ थाना पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ छतरपुर जिले सहित अन्य जिलों में पशु क्रूरता, मारपीट, वाहन तोड़फोड़ जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

.

पुलिस ने बताया कि थाना किशनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आरोपी के खिलाफ साल 2017 में गोवंश वध अधिनियम धारा 4/9,6/9, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 में मध्य प्रदेश पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 11 (घ) 66/192 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। आरोपी न्यायालय के RCT क्रमांक 208/17 में काफी दिनों से फरार था। न्यायालय ने इस अगस्त महीने में आरोपी के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था।

किशनगढ़ पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार को स्थायी वारंटी की जैतपुर में बस स्टैंड होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस ने स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रमेश बंजारा पिता परसा बंजारा उम्र 33 साल निवासी ग्राम लमाना डेरा बताया गया है।

गुंडा लिस्टेड बदमाश रमेश बंजारा के खिलाफ छतरपुर जिले के थाना सटई, किशनगढ़ सहित कटनी,छिंदवाड़ा, जिले में गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता, मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध जिला उमरिया और जिला छिंदवाड़ा के अपराध में था।

किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छतरपुर जिले सहित अन्य जिलों में आधा अधिक अपराध दर्ज है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here