Home मध्यप्रदेश Narmadapuram’s daughter gets All-India second rank in Army camp | थलसेना कैंप...

Narmadapuram’s daughter gets All-India second rank in Army camp | थलसेना कैंप में नर्मदापुरम की बेटी की ऑल-इंडिया सेकंड रैंक: फायरिंग कॉम्पटीशन में हासिल की रैंक – narmadapuram (hoshangabad) News

13
0

[ad_1]

दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सेना कैंप में नर्मदापुरम के ग्राम तालनगरी की कुमकुम दुबे ने फायरिंग प्रतियोगिता में ऑल इंडिया स्तर पर सेकंड स्थान हासिल किया है। ऑल इंडिया पंजाब/हरियाणा डायरेक्ट्रेट ने फायरिंग कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान हासिल किया है।

.

दिल्ली में 2 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में नर्मदापुरम के तालनगरी की रहने वाली कुमकुम दुबे का चयन फायरिंग कंपटीशन के लिए हुआ था। कैंप में पूरे भारत से लगभग 1550 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए थे। सभी कैडेट्स ने नेशनल लेवल पर अलग-अलग कॉम्पटीशन फायरिंग, ऑप्टिकल, मेपरीडिंग, हेल्थ एंड हाइजीन सहित अन्य कॉम्पटीशन में प्रदर्शन किया। नर्मदापुरम जिले के 13 एमपी बटालियन के 06 एनसीसी कैडेट्स का चयन ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप के लिए हुआ था। जिसमें नर्मदापुरम जिले के छोटे से गाँव तालनगरी से कुमकुम दुबे भी शामिल हुई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here