[ad_1]

जिले की सीमा से लगे दिनारा के पास एक जननी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। हादसे में प्रसूता की सास ने दम तोड़ दिया है। वही प्रसूता सहित 4 लोग घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। य
.
दिनारा के गांव खुदावली निवासी पेलू कुशवाहा ने बताया कि, सुबह बहू राधा पति रवि कुशवाहा को प्रवस पीड़ा हुई। तो जननी एक्सप्रेस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जननी एक्सप्रेस से सास धनकु, चचेरी सास मंजू, कुसम और संतो के साथ बहू राधा को दिनारा अस्पताल के लिए रवाना किया।
एंबुलेंस गांव से बाहर निकली थी कि, मेन रोड पर बेकाबू होकर सड़क किनारे जा उतरी और एक कुएं के मुंडेर से जा टकराई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल लेकर आए।
यह डॉक्टर ने धनकु पत्नी पेलू कुशवाहा (50) को मृत घोषित कर दिया। वही घायलों का उपचार जारी है। वही प्रसूता की हालत स्थिर बताई गई है। हालांकि अभी डिलीवरी नहीं हुई है। उपचार जारी है।
[ad_2]
Source link



