Home मध्यप्रदेश In-charge Minister Sampatiya Uikey’s visit to Singrauli | प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके...

In-charge Minister Sampatiya Uikey’s visit to Singrauli | प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके का सिंगरौली दौरा: बैठक में बोलीं- अधिकारी योजनाओं का लाभ हर हितग्राही तक पहुंचाएं – Singrauli News

15
0

[ad_1]

जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंची। यहां उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक ली।

.

उन्होंने विभागों के संबंधित अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए की सभी अधिकारी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अनिवार्य रूप से हर हितग्राही तक पहुंचाए। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिला अधिकारी सप्ताह में काम से कम 2 दिन अनिवार्य रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें।

सम्पतिया उइके गुरुवार सुबह सिंगरौली पहुंची। दोपहर तकरीबन 2:00 बजे उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह सहित सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश शुक्ला और विधायक मौजूद रहे।

इस बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग के अधिकारी अपने विभागों से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित करें।

प्रभारी मंत्री ने इसके बाद सिंगरौली के सामुदायिक भवन में आयोजित सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा प्रभारी मंत्री कल (शुक्रवार) भी सिंगरौली जिले के दौरे पर रहेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here