[ad_1]
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत आने वाले नीमच रेलवे स्टेशन पर इन दिनों करोड़ों रुपए के विकास काम किया जा रहे हैं। नीमच रेलवे स्टेशन हैरिटेज रेलवे स्टेशन की भी गिनती में आता है। ऐसे में इसका जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। नीमच रेलवे स्टेशन पर किए ज
.
यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि नीमच रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत 3 करोड रुपए से अधिक की लागत के विकास एवं जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। जिसमें वेटिंग हॉल, पैसेंजर की सुविधा, शेड विस्तार सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार और निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद वर्तमान में सुविधाओ में भी बढ़ोतरी की जाएगी। जो सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी। उन्हें उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्टेशन पर 90% विकास काम पूरे हो चुके हैं। बाकी काम भी जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नीमच रतलाम रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम करीब 1095 करोड़ रुपए ई-लागत से किया जा रहा हैं। इससे पहले नीमच चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। नीमच रतलाम दोहरीकरण का काम पूरे होने पर भी पैसेंजर को सुविधा मिलेगी और अधिक यात्रियों की आवाजाही स्टेशन पर होगी।
उन्होंने बताया कि मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सरकार के 10 साल पूरे होने को लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।



[ad_2]
Source link

