Home मध्यप्रदेश A youth did celebratory firing in Rewa | रीवा में युवक ने...

A youth did celebratory firing in Rewa | रीवा में युवक ने की हर्ष फायरिंग: सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल ; अब पुलिस ने किया गिरफ्तार – Rewa News

32
0

[ad_1]

रीवा में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद समान थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही सुदीप उर्फ राहिल सिंह पिता राजेश सिंह बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी अहिरगांव थाना मनगवां को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी छत्रपति नगर में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसने वायरल वीडियो के संबंध मे बताया कि जनवरी 2023 में बारात में गया था। जहां हर्ष फायरिंग के दौरान मैंने वीडियो रिकार्ड करवा लिया। एक अन्य व्यक्ति जो शादी में शामिल हुए थे। उनकी बन्दूक से फोटो खिंचवाने के लिए मैंने फायर किया था। जिसे मैंने खुद ही इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया था। जब पुलिस ने बुलाया तो मैंने डर कर देशी 315 बोर का देशी कट्टा रतहरा नहर के पास बने बाशरूम मे छिपा दिया था।

थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी सुदीप उर्फ राहित सिंह के पास से मिले 315 बोर के कट्टा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जहां थाना समान मे अप.क्र. 375/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी सुदीप उर्फ राहित सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here