[ad_1]

आरोपी को पुलिस ने पकड़कर हवालात में पहुंचाया है।
ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके बारे में इंस्टाग्राम आईडी पर कमेंट लिखकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बुधवार शाम को थाने का घेराव कर दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों की मांग थी कि उनके धर्म के ऊपर अभद्र भाषा का
.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को युवक पर कार्रवाई करने का आश्वासन देखकर मामला शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर के माधौगंज थाना सर्किल के एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि आपागंज में रहने वाले मनीष बाथम नाम के युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा मुस्लिम समुदाय के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी के द्वारा कमेंट लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिसको लेकर मुस्लिम लोगों में काफी नाराजगी थी और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची थी, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था। मुस्लिम लोगों द्वारा युवक के द्वारा किए गए कमेंट के स्क्रीनशॉट भी पेश किए गए हैं। युवक को गिरफ्तार कर लिया है उसपर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामला भी शांतिपूर्ण है फिर भी एतियात के तौर पर पुलिस सतर्क है।
[ad_2]
Source link

