[ad_1]

उमरिया में लगातार बारिश से जल संसाधन विभाग के 15 जलाशय सौ प्रतिशत भर गये है। जिले में 1 जून 18 सितंबर तक 1015 मिमी बारिश हुई है। जिले में जल संसाधन विभाग के जिले में 26 जलाशय है। जिनमें से इस बारिश में 15 जलाशय सौ प्रतिशत और उमडार जलाशय चार वर्ष बाद
.
जलाशयों से रबी मौसम की फसलों में 8567 हैक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। बारिश के बाद जलसंसाधन विभाग के अधिकारी लगातार जलाशयों के निरीक्षण में जुटे हुए हैं। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एसके ठाकुर ने बताया कि बारिश मे 15 जलाशय भरे चुके हैं। 26 जलाशयों से 8567 हैक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो जाती हैं। बारिश तक दो या तीन जलाशय और भी भर सकते हैं।
[ad_2]
Source link



