[ad_1]

जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ चौकी क्षेत्र के गणेशखेड़ा गांव से लापता 11 वर्षीय बालक का शव मायापुर थाना क्षेत्र के चिरवई गांव के बाहर एक कुएं में मिला है। पुलिस ने कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू
.
जानकारी के मुताबिक गणेशखेड़ा गांव का रहने वाला 11 वर्षीय इश्कम लोधी 15-16 सितंबर की रात घर से लापता हो गया था। पिता हरी लोधी ने बेटे के अपहरण की शिकायत खोड़ चौकी में दर्ज कराई थी। हरी लोधी ने बताया था कि वह रात 7 से 1 बजे के बीच खेत पर गया था। बेटा अपनी मां सीमा, बहन खुशबू के संग घर की टीनशेड पर सो रहा था। घर लौटा तो बेटा खटिया पर नहीं था। हरी लोधी ने अपने दामाद मजबूत सिंह लोधी और दामाद के बड़ा भाई अरविंद सिंह लोधी पर संदेह जताया था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। तभी से परिजन और पुलिस इश्कम की तलाश में जुटे हुए थे। बताया गया हैं कि आज इश्कम का शव गणेशखेड़ा गांव से सौ मीटर दूर मायापुर थाना क्षेत्र के चिरवाई गांव के कुएं में मिला हैं।
[ad_2]
Source link



