Home मध्यप्रदेश Terminate and blacklist irresponsible contractors | गैर जिम्मेदार ठेकेदारों को टर्मिनेट कर...

Terminate and blacklist irresponsible contractors | गैर जिम्मेदार ठेकेदारों को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करें: सागर कलेक्टर के सख्त तेवर, निर्माण कार्यों की रोजाना रिपोर्ट मांगी, स्वयं करेंगे समीक्षा – Sagar News

30
0

[ad_1]

कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए निर्देश।

सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने जल जीवन मिशन के तहत सागर जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने सख्त तेवर दिखाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे ठेकेदार जो कार्य नहीं कर रहे हैं और फील्ड पर भी अनुपस्थित हैं, उन्हें तत्काल रूप से

.

उन्होंने कहा है कि नल कनेक्शन घर के अंदर उपलब्ध कराएं जिससे एक ओर सुलभ रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। पीएचई और जल निगम घरेलू नल कनेक्शन के संबंध में नए जोड़े गए घरों की संख्या, प्रतिदिन डाली गई पाइप की लंबाई और ओवरहेड टैंक के निर्माण की प्रगति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। जिसकी कलेक्टर स्वयं समीक्षा करेंगे। रहवासी क्षेत्र और स्कूलों के पास न बनाएं ओवरहेड टैंक कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जहां ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाए, उस स्थान का चयन पूरी कार्य योजना के साथ किया जाए। रहवासी क्षेत्र, विद्यालयों आदि के पास ओवरहेड टैंक नहीं बनाए जाएं और जल संवर्धन के लिए ओवरहेड टैंक के पास रिचॉर्ज पिट भी निर्मित की जाए। इसके साथ ही रेस्टोरेशन का कार्य भी समानांतर रूप से करते जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारी ब्लॉक लेवल सैनिटेशन समिति और विलेज लेवल सैनिटेशन समिति में शामिल हों, समिति के समक्ष योजना से संबंधित आवश्यक प्रस्ताव रखें, उनसे सुझाव लें और सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। जल जीवन मिशन सहित सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके, इस उद्देश्य से सभी अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा है कि जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं व्यक्तियों के जीवन में दूरगामी सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बनाई गई हैं।‌ इन्हें पूरी गंभीरता से पूर्ण करें। पीएचई के सब इंजीनियर और समूह परियोजना के ठेकेदारों से संबंधित प्रोजेक्ट्स का लक्ष्य निर्धारित कर, उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। 9 योजनाओं के तहत 1830 गांवों में पहुंचेंगे पानी समीक्षा बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में 9 योजनाओं के माध्यम से 1830 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। जिनमें नल-जल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई होगा। इन्हीं में से 478 ग्रामों में बल्क वाटर सप्लाई किया जाएगा। मढ़िया समूह जलप्रदाय योजना जिसमें 312 ग्राम, बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 244 ग्राम, गढ़ाकोटा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 111 ग्राम, बीना-खुरई जल प्रदाय योजना जिसमें 302 ग्राम, मालथौन समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 205 ग्राम, शाहगढ़-बंडा जल प्रदाय योजना जिसमें 135 ग्राम, सानौधा-मढ़िया समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 57 ग्राम, देवरी-केसली समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 387 ग्राम एवं सानौधा-बंडा समूह जल प्रदाय योजना जिसमें 56 ग्राम शामिल हैं। जिसमें जल प्रदाय किया जाना है। सभी योजनाओं के माध्यम से सभी ग्रामों में समय के साथ पेयजल सप्लायी किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here