[ad_1]

अनंत चतुर्थी के उत्सव के दौरान तलवार से करतब दिखाने वाली सात साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है।सीहोर में मंगलवार की शाम अनंत चतुर्थी के अवसर पर चल समारोह निकाला गया था। समारोह के एक वीडियो में एक 7 साल की बच्ची एक व्यक्ति के कंधे पर चढ़कर तलवार
.
बच्ची का नाम रेधांशी बताया जा रहा हैं। जिसने समारोह के दौरान कई चौराहों पर एक व्यक्ति के ऊपर बैठकर दोनों हाथों से तलवारबाजी कर सब को भी चौका दिया। 7 साल की बच्ची के हौसले देख सभी ने उसकी सराहना कर रहे है। तलवारबाजी का लट चलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, कस्बा क्षेत्र में रहने वाले रवि-दीपिका भावसार की बेटी सात वर्षीय बेटी रेधांशी तीसरी क्लास में पढ़ती है। यह बालिका अखाड़े में तलवार चलाने का अभ्यास करती हैं। उनकी तलवार चलाने की रफ्तार देख हर कोई आश्चर्य चकित रह गया।
[ad_2]
Source link



