[ad_1]
इंदिरा गांधी नगर स्थित मां मंदिर पर 12 सितंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। कथा में पंडित बलभद्र शर्मा ने राजा परीक्षित के मोक्ष की कहानी के साथ शुकदेव के गुणों का वर्णन किया। इस दौरान उन्हो
.

समापन पर पोथी पूजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया, जिसमें पोरवाल दंपति, वाजपेई दंपति, गायकवाड, गौड़, तिवारी, सचान, सोनी, दवे,, मेहता लश्करी, मिश्रा आदि परिवार वालों द्वारा पूजा अर्चना की गई। संयोजक हरेराम वाजपेयी ने बताया कि कथा से एक सप्ताह तक मंदिर में भक्ति का वातावरण बना रहा और काफी संख्या में विशेष कर महिलाओं ने कथा श्रवण का लाभ उठाया। प्रत्येक वर्ष पंडित शर्मा द्वारा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसमें पंडित वीरेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहता है।


[ad_2]
Source link

