Home मध्यप्रदेश President in Indore, traffic plan released | राष्ट्रपति इंदौर में, ट्रैफिक प्लान...

President in Indore, traffic plan released | राष्ट्रपति इंदौर में, ट्रैफिक प्लान जारी: आज और कल एयरपोर्ट रोड, VIP रोड तरफ जाने से बचें – Indore News

16
0

[ad_1]

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार और गुरुवार को इंदौर में रहेंगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी किया है। बुधवार को दोपहर 3 बजे से यातायात प्लान लागू किया जाएगा। यह 2 दिन तक रहेगा। हालांकि राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान ही डायव

.

  • एयरपोर्ट रोड पर आने-जाने के लिए वाहन चालक डीआरपी लाइन, मरीमाता, कालानी नगर मार्ग का उपयोग करने से बचें।
  • एयरपोर्ट जाने के लिए एमआर-10 रोड, लवकुश चौराहा से सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक रहेगा।
  • भंवरकुआं क्षेत्र से एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए महूनाका, गंगवाल बस स्टैंड, चंदननगर, नावदापंथ, दिलीप नगर कट, सुपर कॉरिडोर चौराहा होते हुए एयरपोर्ट जाना अधिक सुविधाजनक रहेगा।
  • विजयनगर से भंवरकुआं की ओर जाना हो तो रिंग रोड का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक होगा।
  • सरवटे और रेलवे स्टेशन से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन एसजीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज के नीचे से, लक्ष्मीबाई बाई रेलवे स्टेशन, बाणगंगा रेलवे फाटक होते हुए आवागमन कर सकते हैं।
  • देपालपुर, गांधी नगर, हातोद तरफ जाना हो तो एमआर-10, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर होते हुए जा सकते हैं।

दौरे के लिए मृगनयनी एम्पोरियम सजा राष्ट्रपति के दौरे के लिए मृगनयनी एम्पोरियम को सजा दिया गया है। वे यहां प्रदेश के विभिन्न नेशनल अवॉर्ड एवं पद्मश्री सम्मानित शिल्पकारों /आर्टिजन्स से सौजन्य भेंट करेंगी। प्रदेश की पारंपरिक, कलात्मक माहेश्वरी, चंदेरी, कोसा आदि साड़ियों काे देखेंगी। एम्पोरियम प्रभारी प्रबंधक राहुल जगताप ने बताया कि आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। लघु उद्योग निगम मर्यादित के प्रबंध संचालक डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने भी शोरूम में तैयारियों का निरीक्षण किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here