Home मध्यप्रदेश Mp News Take Bjp Membership Or We Will Kill You Incident Happened...

Mp News Take Bjp Membership Or We Will Kill You Incident Happened With Up Driver In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live

19
0

[ad_1]

MP News Take BJP membership or we will kill you incident happened with UP driver in Chhatarpur

पीड़ित युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव टोल प्लाजा एनएच- 39 के पास एनएचएआई के एक ड्राइवर के साथ में महज इस बात को लेकर चार युवकों ने पिटाई कर दी, क्योंकि उसने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं युवक को दोबारा मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की शिकायत पीड़ित युवक के द्वारा थाने में की गई है और पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Trending Videos

दरअसल, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रहटा गांव के निवासी मानवेंद्र सिंह यादव नाम के युवक ने बताया कि वह एनएचएआई में ड्राइवर है और अपने साहब लोगों को लेकर देवगांव टोल प्लाजा पर आया हुआ था। जब साहब अंदर चले गए तो वह पास की एक दुकान पर सामान लेने चला गया और वहीं पर चार अज्ञात युवकों ने भाजपा की सदस्यता लेने के लिए मानवेंद्र से मोबाइल नंबर मांगा और जब उसने मोबाइल नंबर न देते हुए सदस्यता लेने से इनकार किया तो  चारो युवक उसे गालियां देने लगे और मना करने पर चारो ने उसके साथ मारपीट कर दी।

मारपीट के बाद यह कहते हुए वहां से चले गए कि दोबारा भाजपा की सदस्यता लेने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़ित युवक मानवेंद्र के द्वारा पूरा घटनाक्रम अपने अधिकारी को बताया गया। इसके बाद अब मानवेंद्र ने बमीठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की रिपोर्ट पर बमीठा थाने में चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा- 296, 115 (2), 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here