Home मध्यप्रदेश Immersion of Ganesh idols continues | गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी: शाम...

Immersion of Ganesh idols continues | गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी: शाम 6 बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश; लोगों में दिखी काफी उत्साह – Damoh News

17
0

[ad_1]

दमोह में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम जारी है। वैसे तो दोपहर में ही विधि विधान से पूजन और हवन करने के बाद लोगों ने अपनी छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू कर दिया था। शहर के बेलाताल, पुरैना तालाब और फुटेरा तालाब में बड़ी संख्या में लोग गणेश प्रतिमाओ

.

सभी बड़ी प्रतिमाओं के जुलूस शहर के घंटाघर पहुंचे और फिर यहां से होते हुए बकौली चौराहा, मोहन टाकीज तिराहा, पुराना थाना और उसके बाद सिटी नल से होते हुए सभी प्रतिमाएं वाहनों में सवार तालाब पहुंच रहीं हैं , जहां उनका विसर्जन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से फुटेरा तालाब पर काफी बेहतर प्रबंध किए गए हैं ताकि प्रतिमाओं के विसर्जन में किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

यहां पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है इसके अलावा बड़ी क्रेन को भी बुलाया गया है ताकि बड़ी प्रतिमाओं को पूरी सुविधा के साथ तालाब विसर्जित किया जा सके। करीब 1 घंटे से रिमझिम बारिश भी हो रही है जिससे लोगों ने अपनी प्रतिमाओं को पानी से बचाने के लिए पॉलिथीन से ढक रखा है।

बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह है कम नहीं हो रहा। जिस तरह से प्रतिभाओं का क्रम विसर्जन के लिए चल रहा है उससे अनुमान है कि रात 12:00 के बाद तक शहर की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here