[ad_1]

ग्वालियर पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर एक कंपनी के मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ठगों ने व्यवसायी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने पर 12 प्रतिशत का लाभ दिलवाने का झांसा दिया था। समय पूरा होने पर जब व्यवसायी कंपनी के ऑफि
.
यह है पूरा मामला
ग्वालियर थाना क्षेत्र के तुलसी बिहार निवासी रामबाबू अग्रवाल, रानी अग्रवाल और गुंजन अग्रवाल ने शिकायत की है कि वर्ष 2014 में उनके पास अशोक कुमार गुप्ता आए थे और बतया कि वह रिलायबल मल्टी मैनेजेरियल सर्विसेज लिमिटेड में काम करते हैं और उनकी कंपनी में वह इन्वेस्ट करते हैं तो कंपनी उन्हें 12 प्रतिशत का लाभ देगी। साथ ही उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर व मैनेजर नरेश रहेजा, संजय कर्माकर, असीम बसु की बातों में आकर रामबाबू अग्रवाल, उनकी पत्नी रानी अग्रवाल और बेटी गुंजन ने 11 लाख रुपए जमा कराए थे और अब जब नियम अनुसार समय पूरा होने का आया तो कंपनी अपना तामझाम समेटकर फरार हो गई। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद न्यायालय ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
ठगों को जल्दपकड़ने की कही बात
ग्वालियर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि एक व्यवसायी को पांच ठगों द्वारा कंपनी में ज्यादा मुनाफा दिलवाने का लालच देकर ठगी की है। व्यवसायी की शिकायत फरार ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



