Home मध्यप्रदेश The remedy of Mahavar to avoid dog’s dirt | कुत्तों की गंदगी...

The remedy of Mahavar to avoid dog’s dirt | कुत्तों की गंदगी से बचने महावर का टोटका: किसी ने बुजुर्ग से सुना तो किसी ने यूट्यूब पर देखा; बोतल में लाल रंग घोलकर लटकाया – Damoh News

40
0

[ad_1]

बुंदेलखंड क्षेत्र में वैसे तो टोना टोटका की कई कहानियां आपने सुनी और देखी होगी। हालांकि, दमोह शहर के बगिया मोहल्ला में कुत्तों की गंदगी से बचने के लिए लोगों ने एक नया टोटका किया है। यहां लोगों ने अपने घर के सामने लाल रंग का महावर पानी में घोलकर प्लास

.

स्थानीय लोगों से जब इस संबंध में बात की तो एक युवक ने बताया कि बुजुर्गों से ऐसा सुना है यदि कुत्तों की गंदगी से छुटकारा चाहिए, तो प्लास्टिक की बोतल में लाल रंग (महावर) घोलकर घर के बाहर बोतल में लटका दो फिर कुत्ते वहां गंदगी नहीं करते।

एक महिला ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पर देखा था और उन्होंने अपने घर के सामने इस तरह बोतल में महावर घोलकर लटकाया है। तब से कुत्ते गंदगी नहीं कर रहे। लोगों का यह भी कहना है कि इसके पीछे क्या कारण है। यह तो उन्हें नहीं पता, हालांकि, कुत्तों की गंदगी से वह परेशान थे अब उन्हें उससे निजात मिल गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here