[ad_1]
राष्ट्रपति के आगामी दौरे के मद्देनजर सड़कों पर पैचवर्क शुरू हो गया है। झांकी मार्ग का भी पैचवर्क किया गया है। सोमवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पैचवर्क कार्य का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि रविवार से ही पैचवर्क जारी है।
.
राष्ट्रपति के मृगनयनी चौराहे पर प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सड़क सुधारी जा रही है। निगमायुक्त ने मृगनयनी चौराहा से एमजी रोड थाना, जेल रोड, नॉवेल्टी मार्केट, चिकमंगलूर चौराहा, श्रम शिविर, डीआरपी लाइन, भंडारी मिल, शांति पथ, नगर निगम चौराहा सहित झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही फुटपाथ का काम करने के निर्देश भी दिए।
[ad_2]
Source link

