Home मध्यप्रदेश Rain quota is getting completed in Raisen in September, 3 mm is...

Rain quota is getting completed in Raisen in September, 3 mm is required, till now 1194 mm rain, all dams and ponds are full, | रायसेन में सितंबर में पूरा हो रहा बारिश का कोटा: 3 मिली मीटर की दरकार, अब तक 1194 मिमी बरसात रिकॉर्ड – Raisen News

14
0

[ad_1]

रायसेन में बीते दिनों हुई बारिश के बाद जिले में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने में तीन मिली मीटर बारिश की आवश्यकता है, औसत बारिश 1197 मिलीमीटर मानी जाती है। रविवार तक 1194 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

.

इस बार जुलाई माह के आखिरी सप्ताह और अगस्त माह के पहले सप्ताह तक हुई मूसलाधार बारिश से जिले के नदी-तालाब और डैम लबालब होने की स्थिति में आ गए थे।

वहीं भू-जल स्तर में भी बढ़ोतरी होने लगी और खरीफ सीजन की फसलों को भी संजीवनी मिल गई। इसके बाद लंबे समय तक बारिश नहीं हुई और रक्षाबंधन के पहले से लेकर सितंबर माह के पहले सप्ताह तक तेज धूप, गर्मी उमस का असर बना रहा। जिससे लोग खासे परेशान होते रहे, लेकिन सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर मेघ बरसे और पूरे जिले को बारिश से तरबतर कर दिया। यही वजह है कि अब औसत बारिश से मात्र तीन मिमी बारिश कम है।

जिले में अब तक 1194.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज रायसेन जिले में इस वर्ष एक जून से 15 सितंबर तक 1194.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो पिछले वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 195.3 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है।

अधीक्षक भू अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक जून से 15 सितंबर तक वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 1152 मिलीमीटर, गैरतगंज में 1128.1 मिमी, बेगमगंज में 1178.5, सिलवानी में 1067, गौहरगंज में 899.2, बरेली में 1659, उदयपुरा में 1541.1, बाड़ी में 1189.5, सुल्तानपुर में 1059.9 और देवरी में 1074.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here