[ad_1]

अशोकनगर में गणेश प्रतिमा विसर्जन की सभी तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया और सीएमओ तुलसी सरोवर तालाब की छरार में बनाए गए। विसर्जन कुंड का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुंड, रास्ता और जल-भराव की स्थिति देखी। व
.
हाइड्रोलिक क्रेन से होगा बप्पा का विसर्जन
नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया ने बताया की ग्यारस से ही बप्पा की विदाई शुरू हो जाती है। विसर्जन कुंड में भी इस बार पर्याप्त पानी है। चुकी पानी अधिक होने से श्रद्धालुओं को प्रतिमा को अंदर तक ले जाने में कठनाई होती है। इसी को लेकर कलेक्टर ने भी हाइड्रोलिक क्रेन लगवाने के निर्देश दिए थे। इस वजह से इस बार हाइड्रोलिक क्रेन की व्यवस्था की है। जिससे बप्पा की बड़ी प्रतिमाओं को आसानी से विसर्जित किया जा सके और भक्तों को भी कोई परेशानी न हो।
दरअसल, नगर पालिका की ओर से शहर में होने वाले धार्मिक का आयोजनों को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाती हैं। जिसमें चल समारोह, जुलूस शामिल हैं। साथ ही गणेश प्रतिमा, नवदुर्गा झांकी सहित विमान की जलविहार की समुचित व्यवस्था की जाती है।
[ad_2]
Source link

