Home मध्यप्रदेश Organized by Prajapati Youth Organization Indore | प्रजापति युवा संगठन इंदौर का...

Organized by Prajapati Youth Organization Indore | प्रजापति युवा संगठन इंदौर का आयोजन: ‘वन डे फेमिली आउट डोर पिकनिक में मोरनाचन घाट और ओखलेश्वर पहुंचे समाजजन – Indore News

32
0

[ad_1]

जापति युवा संगठन इंदौर द्वारा आयोजित “वन डे फेमिली आउट डोर पिकनिक वर्ष 2” का आयोजन रविवार को किया गया। इस पिकनिक में सभी प्रजापति कपल परिवार सहित प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए सुबह 8 बजे बस से प्रस्थान किया गया।

.

आयोजन स्थल झाड़ उखाड़ हनुमान मंदिर रहा, जहां पर भजन और खेल आयोजित किए गए। इसके अलावा, लूनावला व्यु पॉइंट पर नृत्य का आनंद लिया गया, मोरनाचन घाट पर बन्दर भोज कराया गया, श्री अखिलेश्वर हनुमान मठ ग्राम-ओखला में पाण्डु कालीन शिवलिंग दर्शन किए गए और सफेद पत्थर नदी में प्रकृति का आनंद लिया गया।

इस पिकनिक में महिला, पुरुष, और बच्चों ने बस द्वारा सम्पूर्ण पारिवारिक यात्रा का आनंद उठाया। खेल में कई पुरस्कार वितरण किए गए। प्रजापति युवा संगठन इंदौर के रूपेश प्रजापति, अमित प्रजापति, अनिल प्रजापति, विनोद प्रजापति, निलेश प्रजापति, रंजीत प्रजापति, अजय प्रजापति, और विशाल प्रजापति ने बताया कि यह पिकनिक का दूसरा वर्ष है और इसमें सभी प्रजापति कपल परिवार सहित प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का अवसर मिला।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here