[ad_1]
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित आठनेर विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम आष्टी निवासी प्रफुल्ल का सम्मान करने सोमवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल पहुंचे। बैतूल के विधायक खण्डेलवाल ने प्रफुल्ल का शाल, श्रीफल से सम्मान किया।
.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत प्रतिभा की पहचान कर उचित प्लेटफार्म दिलवाने की है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर विकास के साथ ही प्रतिभाओं को आगे लाने में सभी की सहभागिता जरूरी है।
जनपद सीईओ के पद पर चयनित हुए प्रफुल्ल के जज्बे की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि गरीब परिस्थिति के बावजूद प्रफुल्ल ने सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष जारी रखा। गांव के स्कूल में मिडिल स्कूल तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद विदिशा में अपनी बहन के पास रहकर आगे की पढ़ाई की। बगैर कोचिंग के पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रफुल्ल जनपद सीईओ के पद पर चयनित हुए। यह आष्टी,आठनेर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल की सफलता से युवा पीढ़ी को सीख लेना चाहिए।
माता-पिता भी सहयोग करे- हेमंत खंडेलवाल
विधायक खण्डेलवाल ने कहा कि अक्सर यह देखने में आता है कि माता-पिता द्वारा अपने सपने बच्चों पर थोपे जा रहे है। माता -पिता यह चिंता नहीं करते कि बच्चों में क्या प्रतिभा है? वह किस फील्ड में जाना चाहते है? उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए माता पिता सहित परिजनों के साथ उनका संवाद जरूरी है। जिससे बच्चे क्या सोचते है? क्या करना चाहते है? किस फील्ड में उनकी रुचि है? इसकी जानकारी परिजनों को मिलेगी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा से चयनित होकर पाढूर्णा जिले में जनपद पंचायत सौंसर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ प्रफुल्ल लव्हाये ने कहा कि विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा मेरे गांव आकर मुझे सम्मानित करनें से पूरा गांव अभीभूत है।

[ad_2]
Source link



