[ad_1]

निवाड़ी में सोमवार को मुस्लिम समाज ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान मुस्लिम समाज ने नगर में भव्य चल समारोह निकला।
.
इस्लाम धर्म के अनुसार, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर निवाड़ी में दोपहर 2 बजे मस्जिद में विशेष नमाज पढ़ी गई। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पर्व की एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया।
चल समारोह का शुभारंभ मस्जिद से प्रारंभ किया गया और संपूर्ण नगर में भ्रमण के बाद मस्जिद पर ही चल समारोह का समापन किया गया।
इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही और यातायात पुलिस ने सड़क पर यातायात की व्यवस्था बनाई गई। चल समारोह का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हामिद खान, सुल्तान मोहम्मद अशफार खान, जावेद खान सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



