[ad_1]
दमकल व ट्यूबेल के माध्यम से पानी भरा गया।
10 दिवसीय गणेशोत्सव समापन की ओर है। अनंत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व ही सोमवार शाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ। गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन ने हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाया है। जहां शाम को कुछ गणेश प्रति
.

पर्यावरण संरक्षण एवं नर्मदा नदी का प्रदुषित होने से बचाने के लिए गणेश प्रतिमाओं के नदी में सीधे विसर्जन करने पर रोक लगी है। इसलिए हर साल हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाया जाता है। इस साल भी कृत्रिम कुंड 20*16 मीटर व 12 गहरा बनाया गया है। जो पिछले साल की अपेक्षा बड़ा है। कृत्रिम कुंड का कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने भी सोमवार को हर्बल पार्क पहुंचकर अस्थाई रूप से बने विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। कुंड में पर्याप्त पानी भरने के निर्देश दिए। नगरपालिका के उपयंत्री महेंद्र तोमर का कहना है कि नर्मदा नदी के जल से ही कुंड को भरा जा रहा है। मौके पर नर्मदा नदी के अलावा ट्यूबेल व दमकल से पानी भरा गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डीके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, एसडीओपी पराग सैनी, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[ad_2]
Source link



