छतरपुर। छतरपुर जिले मैं ईद मिलादुन्नबी पर जो रौनक दिखाई देती थी इस बार वह रौनक दिखाई नहीं दी। आजादी के बाद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य कस्बाई इलाकों में मुस्लिम समाज के पाक पर्व #ईद ए मिलाद उन नबी का शानो-शौकत और अति उल्लास से निकलने वाला परम्परागत जुलूस नहीं निकाला गया। अंदरखाने खबर है कि जिला प्रशासन और पुलिस ने जुलूस निकलवाने के खूब प्रयास किए, यहाँ तक कि किराये से डीजे कर प्रचार भी कराया। लेकिन उसके सारे प्रयास असफल साबित हुए और मुस्लिम समाज जुलूस निकालने पर सहमत नहीं हुआ।
हालांकि मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर उल्लास और अमन के साथ ईद की नमाज अदा की। प्रशासन और पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। ईदगाह पर कलेक्टर और एसपी खुद मौजूद रहे। लेकिन परम्परागत जुलूस जिले में कहीं नहीं निकाला गया। जुलूस न निकाले जाने के पीछे कोतवाली पत्थर कांड की घटना है। मुस्लिम समाज का कहना है कि इस मामले में पुलिस बेगुनाह लोगों का लगातार उत्पीड़न कर रही है और निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। इस तरह जुलूस न निकालकर मुस्लिम समाज ने एक तरह से जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का अघोषित विरोध किया है।
वैसे सभी समाज के लोगों ने ईद मिलादुन्नवी की मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर बधाई दी और सभी ने शांति तथा अमन कायम रखने का संकल्प लिया। लेकिन एक बात साफ है कि कोतवाली पत्थर कांड को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के प्रति मुस्लिम समाज में आक्रोश है। जिसका इजहार उन्होंने जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में ईद मिलादुन्नवी पर परम्परागत जुलूस न निकाल कर किया है।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर काूनन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, लोग शांतिपूर्ण त्यौहार मना रहे हैं। एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अखिल राठौर लगातार भ्रमण कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगातार बैठकें की गई है। सभी विभाग सामंजस्य बनाकर कार्य कर रहे हैं। त्यौहार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी है उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस सभी ईदगाह एवं अन्य स्थलों में सुबह तीन बजे से ड्यूटी कर रही है।
राजनगर में धूमधाम से मनाया गया ईद मीलादुन्नवी पर्व

खजुराहो। राजनगर में ईद मीलादुन्नवी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर की मस्जिदों और सडक़ मार्गों को आकर्षक लाइटों से रोशन किया गया। मुस्लिम भाइयों ने अपने सबसे बड़े त्यौहार हजरत मुहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर जमकर आतिशबाजी की और नमाज अताकर अपने जिले सहित दुनियां भर में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी,इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने नए कपड़े पहनकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, साथ ही हिन्दू भाइयों को गले लगाकर भाईचारे का पैगाम दिया वहीं नगर के हिंदू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी,वहीं राजनगर पुलिस ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नगर में शांति और सुरक्षा हेतु लगातार भ्रमण पर रहे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने राजनगर पुलिस टी.आई.सिद्धार्थ शर्मा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।



