Home एक्सक्लूसिव चारा-घोटाले से बड़ा है पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह का तालाब घोटाला: सांसद प्रतिनिधियों...

चारा-घोटाले से बड़ा है पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह का तालाब घोटाला: सांसद प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

14
0

सांसद प्रतिनिधि बोले- फर्जी केस लगवाने में माहिर हैं; आरोप सिद्ध कर दें, तो राजनीति छोड़ दूंगा

छतरपुर। पिछले दो दिनों से छतरपुर जिले की भाजपा में भारी अंतर्कलह और गुटबाजी मची हुई है। निशाने पर हैं केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार, जिन पर अपराधियों को संरक्षण देने तथा विधायकों के काम-काज में हस्तक्षेप किये जाने के गंभीर आरोप उनके दल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने लगाये हैं। 

भाजपा वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच सोमवार को महाराजपुर विधानसभा के सांसद प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पूर्व मंत्री और महाराजपुर भाजपा विधायक के पिता मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) ने केन्द्रीय मंत्री पर आरोप दागे। फिर अगले ही दिन छतरपुर की भाजपा विधायक ललिता यादव ने समर्थन करते हुए केन्द्रीय मंत्री को आरोपों की जद में ले लिया। असल में इसकी शुरुआत केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र  कुमार  द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में सौ से अधिक सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से हुई। क्योंकि मंत्री जी ने अपने समर्थकों को दिल खोलकर प्रतिनिधि पद से नवाजा। जिनमें महाराजपुर और छतरपुर विधायकों के दल के भीतर वाले विरोधियों को खूब तरजीह दी गई। बस, यही से जिगर में आग लग गई और आपस में वाकयुद्ध मच गया। 

इन आरोपों पर गत रोज सांसद वीरेन्द्र कुमार ने पलटवार किया था कि कम्बल ओढ़कर घी पीने वाले लोग मुझे ज्ञान न दें, अपनी सीमा में रहें। आरोप लगाने वाले दूध के धुले हुए नहीं हैं। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने तो अपने ही दल के जनप्रतिनिधियों को एक तरह से धमकाते हुए साफ चेतावनी दे दी कि आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें और मैं उनके पूरे खानदान को चुनौती देता हूँ कि लगाये गए आरोप साबित करें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। 

सांसद प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

सोमवार को जिला मुख्यालय पर एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराजपुर विधानसभा के खनिज विभाग के सांसद प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह, शासकीय कॉलेजों के सांसद प्रतिनिधि दिनेश दीक्षित, नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि दिनेश रावत, जनपद पंचायत नौगांव के सांसद प्रतिनिधि हरिश्चंद्र दुबे और सहकारिता विभाग के सांसद प्रतिनिधि चिरंजीलाल निरंजन ने महाराजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक तथा पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि मानवेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यकाल में किया गया तालाब घोटाला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले से भी बड़ा है।  सांसद प्रतिनिधियों ने जिनके अपने घर कांच के होते हैं, वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेका करते। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद प्रतिनिधियों ने अपने ऊपर दर्ज अपराधों की फाइलें की दिखाते हुए कहा कि कुछ ही केस उन पर वर्तमान में चल रहे हैं जो कि फर्जी हैं, इसके अलावा कुछ अन्य केस थे जो सभी निराधार साबित हुए हैं। उन्होंने मानवेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया कि वे हमेशा से फर्जी केस लगवाने में माहिर रहे हैं, कई लोगों उनके द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि मानवेन्द्र सिंह अपने द्वारा लगाए गए आरोप को सिद्ध कर दें, या फिर यह साबित कर दें कि सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने विधायक के कार्य में हस्ताक्षेप किया है तो हम सभी तुरंत राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here