[ad_1]
शहर के जिनालयों में शनिवार को दस लक्षण पर्व पर उत्तम तप की आराधना की गई। पिपलानी जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का अभिषेक पूजन कर शांतिधारा की गई। जयकारों के साथ णमोकार मंत्र का जाप और भक्तामर का वाचन किया गया। नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विनम्र सागर महार
.

भगवान आदिनाथ का अभिषेक पूजन कर शांतिधारा की गई।

णमोकार मंत्र का जाप और भक्तामर का वाचन किया गया।
प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि मंदिरों में संतो और साध्वियों के सानिध्य में तप धर्म की आराधना की गई। कस्तूरबा नगर मंदिर में विशेष संगीत में पूजा अर्चना के साथ णमोकार महामंत्र का वाचन हुआ। समिति के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया महेंद्र घुवारा के सानिध्य में तप धर्म की आराधना हुई, जिनालय में संगीत में स्वर लहरियों के साथ आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं। शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में विमल श्री माताजी सा संघ के सानिध्य में शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इसी तरह सोनागिरी जिनालय, अयोध्या नगर जैन मंदिर में दस लक्षण पर्व की आराधना की जा रही है।
[ad_2]
Source link

