Home मध्यप्रदेश Players were selected for the divisional level Taekwondo sports competition | संभाग...

Players were selected for the divisional level Taekwondo sports competition | संभाग स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का किया गया चयन – Shivpuri News

11
0

[ad_1]

भास्कर संवाददाता | शिवपुरी एसजीएफआई संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को आप संभागीय प्रतियोगिता के दौरान अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। डांडे म

.

तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना,वीरेंद्र वर्मा एवं जिला कीड़ा अधिकारी चंदू राव बेमटे के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। सिलेक्टर कमेटी में बसंत शर्मा, याघवेंद्र चौधरी, किरण, अभिषेक,अजय बाथम एवं जिला शिवपुरी के ताइक्वांडो कोच सेंसुई हितेंद्र सिंह डांडे मौजूद रहे। प्रतियोगिता संपन्न कराने वाले रेफरी चंद्रदीप सिंह डांडे , जज समीर प्रजापति, ईशान सिंह, मोहित यादव,समीर यादव थे। हैप्पीडेज स्कूल के 16 खिलाड़ी, गणेशा ब्लेस्ड के एक, आईपीएस स्कूल दो, रैनेसा के दो,शिवपुरी पब्लिक स्कूल एक , सुशील मांटेसरी दो एवं उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के एक खिलाड़ी का चयन हुआ।

विजेता चयनित खिलाड़ियों में अथर्व गोयल, यशराज सिकरवार, हृदय अग्रवाल, अंश परिहार, अनमोल झा,अक्ष शर्मा, जेद राईन, आर्कश सक्सेना, आरुष प्रताप सिंह, निहारिका डांडे, रिधिमा डांडे,अंकेश अनंत, शशांक खरे, अनुज रजक, तनिष्क जैन, रूद्र परिहार, युवराज साहू, उम्मेद कुरैशी, अंशुमन झा, रीतेश नरवरिया, निवेदिता सेजवार, प्रियल यादव, लक्ष्मी सेन, रिया खरे, अभनी गोयल के नाम शामिल है।ताइक्वांडो खिलाड़ी ग्वालियर संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए रवाना भी हो गए हैं। चयन के बाद समूह में बैठे ताइक्वांडो खिलाड़ी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here