Home मध्यप्रदेश Tractor overturned along with trolley due to brake failure | ब्रेकफेल होने...

Tractor overturned along with trolley due to brake failure | ब्रेकफेल होने से ट्रेक्टर ट्राली सहित पलटा: महिला की मौत,तेरहवीं कार्यक्रम से लौटकर आ रहे थे वापस;दो बच्ची सहित 5 की हालत नाजुक – Jabalpur News

40
0

[ad_1]

जबलपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट जाने से उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए है। घटना आदिवासी बाहुल्य इलाका कुंडम थाना के बहनापानी गांव के पास स्थित घाट की जहां पर कि एक ही परिवार के सात लोग तेरहवीं से वापस घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे

.

घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चियों सहित सात 8 लोग घायल हो गए है, जिसमें पांच की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हे कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुंडम थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचे और 108 की मदद से इलाज के लिए कुंडम स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए, गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर घटना की जांच शुरु कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बहनापानी गांव में रहने वाले धुर्वे परिवार शुक्रवार को तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमेरा गांव गए हुए थे। शनिवार की सुबह दो बच्ची और उनके परिवार वाले पैदल अपने गांव आ रहे थे, उसी दौरान रामसिंह ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर रोका और ट्राली में बैठ गए। ट्रेक्टर जब बहनापानी गांव का घाट उतर रहा था, तभी अचानक ही ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते ट्रैक्टर में बैठी 10 साल की मालती बाई, बुजुर्ग महिला सत्तो बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सिंह, देवी सिंह, केहर सिंह, श्याम लाल की हालत गंभीर बनी हुई है,जिन्हें कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। स्थानीय ग्रामीण लोटन सिंह ने बताया कि मृत महिला और घायल एक ही परिवार के है जो कि तेरहवीं में शामिल होकर वापस आ रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

कुडंम थाना प्रभारी अनूप नामदेव का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को इलाज के लिए पहले डायल 100 की मदद से कुंडम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां पर कि दो बच्चीयों सहित पांच की हालत नाजुक थी, जिन्हें कि मेडिकल में भर्ती किया गया है। ट्रैक्टर चालक को भी गंभीर चोट आई है। फिलहाल ट्रैक्टर को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here