[ad_1]

ग्वालियर में एक पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना कंपू थाना क्षेत्र के सरकारी मल्टी में जून 2024 की है। पुलिस ने जांच के बाद पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
.
कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि 22 जून को सरकारी मल्टी गुढ़ा-गुढ़ी का नाका निवासी 27 वर्षीय फरजाना पत्नी रूस्तम खान ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले की जांच की तो पता चला कि शादी के बाद से ही रूस्तम, फरजाना को मायके से दहेज लाने के लिए परेशान करता था। दहेज नहीं लाने पर प्रताड़ित कर मारपीट करता था।
महिला थाने में की थी शिकायत पुलिस जांच में पता चला कि परेशान फरजाना ने महिला थाने में शिकायत की थी और वहां पर राजीनामा होने के बाद वह ससुराल में पति के साथ रह रही थी। महिला थाने से लेकर आते समय रूस्तम ने उसकी अच्छे से देखभाल करने का वादा किया था। कुछ दिन बाद फिर करने लगा परेशान कुछ दिन अच्छी तरह से रहने के बाद एक बार फिर से रूस्तम ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में टीआई कंपू अमित शर्मा का कहना है कि नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में जांच के बाद पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link



