Home मध्यप्रदेश Police reached Shri Garima Vidya Mandir in Indore | इंदौर के श्री...

Police reached Shri Garima Vidya Mandir in Indore | इंदौर के श्री गरिमा विद्या मंदिर पहुंची पुलिस: बच्चों को बताए सायबर अपराध से बचाव के उपाय, नशा मुक्त की ली शपथ – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर पुलिस के साथ क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ लगातार विद्यालय, कॉलेज व धार्मिक आयोजन में अवेयरनेस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री गरिमा विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल किला रोड में साइबर अपराध, सृजन अभियान की जानकारी दी साथ बच्चों व शिक्षको

.

कार्यक्रम की शुरुआत महिला अपराध शाखा एडीसीपी प्रियंका डुडवे ,एस.आई. शिवम ठक्कर, ए.एस.आई. गेयेन्द्र यादव, क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत, आरजे. साक्षी, विद्यालय परिवार के रमा बागोरा, पुरुषोत्तम बागोरा, प्रिंसिपल गौर ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलन किया।

इस अवसर पर प्रियंका डुडवे ने कहा कि छात्र जीवन इस मायने में बहुत अच्छा है कि आपको बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं। विभिन्न नए लोगों से मिलते हैं और उनके साथ मौज-मस्ती करते हैं। नई चीजें सीखना, उपलब्धियां हासिल करना और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना छात्र जीवन को वास्तव में खूबसूरत बनाता है। सही गलत का निर्णय करे अपराध से बचे ओर विद्यार्थी जीवन मे अनुशासन का पालन करे।

​​​​​​शिवम ठक्कर ने सायबर अपराध से बचने के गुर सिखाए ओर कहा कि मोबाइल छात्र जीवन में कम उपयोग लाए व सावधानी से चलाएं। सुनील सिंह शेखावत ने कहा कि छात्राएं अध्यात्म से जुड़कर अपनी ऊर्जा का संचार करें। साक्षी पालीवाल ने इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अभियान Super Safety Squad के बारे में बताया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक संतोष बागोरा ने की। इस अवसर पर संस्था की सहायक संचालक रमा शर्मा भी मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन संगीता रोखले ने किया। संस्था अध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल जी बागोरा ने आभार माना।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here