[ad_1]

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल नर्मदापुरम में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए किया है वह सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का अपमान है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। कर्म
.
सीएम यादव ने नर्मदापुरम में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान घेरते हुए कहा कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। पिछले 20 सालों से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से बाहर है। बीच में कुछ समय मिला लेकिन सरकार चला नही पाए और अब जिस तरीके से कर्मचारी और अधिकारियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने जो भाषा नर्मदापुरम में बोली, वह समूचे कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है। इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश में किसी के भी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चल रही है। डॉ यादव ने कहा राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वह बेखौफ होकर जनता की बेहतरी के लिए काम करें। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसी प्रकार से ठोस काम करती रहेगी।
इटारसी में यह कहा था पटवारी ने
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल कहा था कि आप देखोगे होशंगाबाद कलेक्टर का पत्रकार अगर ईमानदारी से स्टिंग करें तो उन्होंने भी पैसे देकर यहां की कलेक्टरी खरीदी है। एसपी, तहसीलदार, पटवारी, एसडीएम और जगह-जगह थानेदार इनको देखोगे तो एक उनकी अंतरिम आत्मा बिना पैसे दिए काम नहीं करती। यह भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी और कर्मचारी की असलियत है ।
[ad_2]
Source link



