[ad_1]

आगर मालवा जिले के पिपलोन कला में आज शनिवार को जल झूलनी एकादशी के पावन पर्व पर सार्वजनिक हिंदू उत्सव समिति ने विशाल चल समारोह आयोजित किया। पिपलोन कला के समस्त मंदिरों से भगवान श्री कृष्ण को विराजित कर फूलडोल निकाली गई।
.
चल समारोह श्री कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड, सोनी जी का मंदिर होते हुए मां भवानी माता मंदिर के घाट पर पहुंची जहां पर शाम को महाआरती की गई। साथ ही प्रसादी वितरण हुआ।
कलाकारों ने दिखाए करतब
चल समारोह में दुर्गा वाहिनी की बहनें और कई अखाड़े शामिल हुए, जिसमें कलाकारों ने करतब दिखाए। यहां एक कलाकार ने चोटी से ट्रैक्टर खींचा तो कुछ कलाकार जलते हुए उपलों के ऊपर से गुजरे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन चल समारोह में शामिल हुए।
[ad_2]
Source link

