[ad_1]
भोपाल के नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद में पिछले 4 वर्षों से युवा धार्मिक मंडल गणेशोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। इसी के तहत इस वर्ष यहां छत्रपति महाराज के स्वरूप में भगवान गणेश की झांकी विराजमान की गई है। समिति के सदस्य प्रतिदिन सुबह और शाम को ढोल नगाड
.

समिति के अध्यक्ष अभय गन्नोते ने बताया कि 14 सितंबर(शनिवार) को महाआरती का आयोजन किया गया है। 16 सितंबर( सोमवार) को विशाल भंडारा होगा। वहीं 19 सितंबर( गुरूवार) को विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर चल समारोह के दौरान डीजे व ढोल नगाड़े भी रहेंगे।

10 दिवसीय इस आयोजन में समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमें मूर्तिकार संतोष प्रजापति (औबेदुल्लागंज), अध्यक्ष अभय गन्नोते, मंडल के सदस्य शुभम मराठे, देवा सूरदकर, उदय चौहान, विकास वाकडे, तनिश खटीक, वंश माहेश्वरी, रुद्र अमखरे, विनय रैकवार, यश तुलस्कर, विशाल वाघमारे, सुमित साहू, चितराज निषाद, शिवम प्रजापति, विवेक साहू, तरुण शर्मा । वरिष्ठगण विवेक गन्नोते, राहुल खटीक, दिनेश मंडराई, मोंटी गन्नोते, विवेक देशभरतार, संदीप माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, रवि गेहलोद, चिंटू रघुवंशी, राजेश चौहान, अनिल मंडराई।
[ad_2]
Source link

