[ad_1]

कल शनिवार 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, नारायणगढ़ में किया जाएगा। इसके लिए 31 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में कुल 9329 न्यायालय में लंबित प्रकरण रैफर्ड किए गए है । इनमें आपसी आपसी सहमति से राजीनामें योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
ऐसे प्रकरणों का होगा निराकरण
सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस संबंधी प्रकरण, धन वसूली संबंधी, श्रम विवाद संबंधी, विद्युत और जल देयक संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रकरण व अन्य आपराधिक शमनीय तथा दीवानी विवाद संबंधी प्रकरण, वैवाहिक मामले, भूमि, वेतन, भत्ते, सेवा निवृत्ती संबंधी प्रकरण, राजस्व से जुड़े मामले व अन्य दीवानी प्रकरण जैसे किराया, विनिर्दिष्ट अनुतोष संबंधी वाद एवं बैंक से जुड़े मामले, बी.एस.एन.एल. राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को इस नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत राजीनामा के माध्यम से समाधान किया जाएगा।
यहां होगा समाधान
नेशनल लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय मंदसौर व तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ तथा सीतामऊ में कुल 31 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
[ad_2]
Source link



