Home मध्यप्रदेश Dole Gyaras Festival: Tomorrow 51 Vevans of the Lord seated in the...

Dole Gyaras Festival: Tomorrow 51 Vevans of the Lord seated in the swing will come out with the Akharas, Maha Aarti will be held on the banks of Shivna on the lines of Ganga Aarti | झूले में बैठकर भगवान के 51 वेवाण अखाड़ों संग निकलेंगे: डोल ग्यारस महोत्सव के अवसर पर गंगा आरती की तर्ज पर शिवना के तट पर होगी महाआरती – Mandsaur News

16
0

[ad_1]

जिले में कल (शनिवार) डोल ग्यारस का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर सहित अंचल में वेवाण निकाले जाएंगे। मन्दसौर शहर में बालाजी ग्रुप के तत्वाधान में वेवाण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । गांधी चौराहा से वेवाण का कारवां शुरू होगा जो पशुपतिनाथ मं

.

यहां कलेक्टर अदिति गर्ग व एसपी आशुतोष आनंद पूजन अर्चन कर वेवाण चल समारोह की शुरुआत करेंगे। संतो के सानिध्य में निकलने वाले 51 वेवणो के साथ बैंड, ढोल, नगाड़े आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी। इस चल समारोह में मुख्य अखाड़े सहित 11 अखाड़ों के उस्ताद शामिल होंगे, जिन्हें पुष्प मालाओं के साथ साफा पहनाकर सम्मान किया जाएगा।

वेवाण उत्सव की शुरुआत गांधी चौराहा विश्वपति शिवालय से होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर शाम तक भगवान पशुपतिनाथ मंदिर शिवना के तट तक पहुंचेगी। जहां शिवना मैया और वेवाणों की आरती गंगा आरती की तर्ज पर की जाएगी।

मार्ग का निरीक्षण किया

कल शनिवार को निकलने वाले भगवान के झूले के लिए आज शुक्रवार को बालाजी फतेह करे ग्रुप के सदस्यों व प्रशासन के अधिकारियों ने वेवाण महोत्सव के अंतर्गत निकलने वाले चल समारोह के मार्ग का निरीक्षण किया कर व्यवस्थाएं देखी और जरूरी निर्देश दिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here