Home मध्यप्रदेश Cash reward declared for arrest of absconding accused, name of informer will...

Cash reward declared for arrest of absconding accused, name of informer will be kept completely confidential if required | फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर नगद इनाम घोषित: सूचना देने पर मिलेंगे चार हजार रुपए – shajapur (MP) News

38
0

[ad_1]

शाजापुर जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध अपराध के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए या उन्हें पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर जिला पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने नगद इनाम देने की घोषणा की है।

.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मक्सी के अपराध क्रमांक 298/2024 के फरार आरोपी रायसिंह पिता बापूजी चौहान एवं बबीता पति रायसिंह चौहान निवासी अयोध्या बस्ती वार्ड क्रमांक 14 सोनकच्छ जिला देवास की गिरफ्तारी के लिए या उन्हें पकड़वाने में मदद करने, पकड़ने पर 3-3 हजार रुपए के नगद इनाम की घोषणा की है।

इसी तरह थाना बेरछा के अपराध क्रमांक 94/2024 के फरार आरोपी कालू पिता हरलाल गुर्जर, माधु पिता हरलाल गुर्जर, दयाराम पिता भैयाराम गुर्जर एवं चन्दर पिता भैयाराम गुर्जर निवासी गोयला की गिरफ्तारी के लिए 4-4 हजार रुपए। थाना बेरछा के अपराध क्रमांक 91/2024 के फरार आरोपी अमीश पिता रंजित कंजर निवासी रूलकी कंजर डेरा की गिरफ्तारी के लिए 2 हजार रुपए तथा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 579/2022 के फरार आरोपी अखलेश पिता हरिशंकर व्यास निवासी ग्राम लसुल्डिया ब्राम्हण की गिरफ्तारी के लिए 4 हजार रूपए का नगद इनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here