Home मध्यप्रदेश Two youths crossing an overflowing culvert were swept away along with their...

Two youths crossing an overflowing culvert were swept away along with their bike | उफनती पुलिया पार कर रहे दो युवक बाइक सहित बहे: तैरकर पानी से बाहर निकले युवक, पुलिस जवान तैनात – Ashoknagar News

38
0

[ad_1]

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी से बाइक निकालते समय दो युवक बाइक के साथ बह गए। जिसका वीडियो सामने आया है। हालांकि दोनों युवक तैराक थे जिसके कारण से बहते हुए पानी में तैरते हुए आगे की ओर

.

यह घटना जिले के शाढ़ौरा तहसील क्षेत्र के पीलीघटा व खैजरा अटारी के बीच में पड़ने वाली सिंध नदी के किनारे की पुलिया की है। बुधवार की शाम के समय दो युवक मनोज केवट एवं अनिल केवट अपनी बाइक से उफनती पुलिया को पार कर रहे थे। तभी अचानक से बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी।

युवकों ने बाइक को काफी संभालने का प्रयत्न किया लेकिन बेग अधिक होने के कारण बहती धारा की ओर बाइक के साथ दोनों युवक भी बहने लगे। पुलिया के किनारे पर पहुंचे ही युवकों ने बाइक को छोड़कर खुद को संभालने का प्रयत्न किया लेकिन वह नाकाम रहे।

पहले बाइक पुलिया से नीचे गिरी, फिर दोनों युवक भी नहीं संभाल सके और पुलिया में गिर गए। घटना की जानकारी लगने के बाद रात के समय शाढ़ौरा थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और रास्ता पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here