Home मध्यप्रदेश The district received 12 inches of rain in 24 hours | जिले...

The district received 12 inches of rain in 24 hours | जिले में 24 घंटे में 12 इंच बारिश हुई: सोयाबीन और धान के लिए फसलों को फायदा, गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट – Vidisha News

17
0

[ad_1]

जिले में मंगलवार की शाम से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कही कही तेज तो कही हल्की बारिश होती रही। ग्रामीण इलाकों में छोटे नदी-नालों में उफान आ गया है। बारिश के कारण चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश से किसानों में भी खुशी है। उनका

.

जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में 312.3 एमएम (12.29 इंच) बारिश हुई है। इस दौरान नटेरन में सबसे ज्यादा तो लटेरी में सबसे कस बारिश दर्ज हुई है।

विदिशा में 18 एमएम बारिश, बासौदा में 12.6 एमएम, कुरवाई में 23 एमएम, सिरोंज में 18 एमएम, लटेरी में 32.2 एमएम , ग्यारसपुर में 19 एमएम, गुलाबगंज में 23 एमएम, नटेरन में 49 एमएम, शमशाबाद में 94.5 एमएम और पठारी में 25 एमएम बारिश हुई है।

बारिश की इस सीजन में विदिशा जिले में अब तक 10438.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है ।

इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में 1381.7 मिमी दर्ज की गई। जबकि गुलाबगंज तहसील में सबसे कम 792 मिमी बारिश हुई। विदिशा में 1092 मिमी, बासौदा में 949.2 मिमी, कुरवाई में 1227.5 मिमी, सिरोंज में 869 मिमी, लटेरी में 1020.4 मिमी, ग्यारसपुर में 880 मिमी, नटेरन में 1002 मिमी और शमशाबाद में 1223 मिमी बारिश हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here